Shahrukh Khan son Aryan Khan case witness Prabhakar Sail Died

Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान के केस से जुड़ी इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है इस केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल का अचानक निधन हो गया है।

प्रभाकर वहीं शख्स हैं जिसने आरोप लगाया था कि आर्यन की रिहाई के लिए ₹25 करोड़ की डील की गई थी 8 करोड रुपए समीर वान खेड़े को दिए जाने थे प्रभाकर ने दावा किया था कि Shahrukh Khan की मैनेजर पूजा ने 50 लाख रुपए की टोकन मनी ली थी प्रभाकर के इस खुलासे के बाद ही यह पूरा केस पलट गया था और इसमें समीर वानखेड़े से लेकर पूजा डडलानी तक शक के घेरे में आ गए थे।

दिल का दौरा पड़ने से मुख्य गवाह प्रभाकर का निधन

प्रभाकर के वकील तुषार खंडार के मुताबिक प्रभाकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया प्रभाकर का आज अंधेरी में अंतिम संस्कार किया गया है लेकिन इस तरह से किसी मुख्य गवाह का अचानक मरना कई सवाल खड़े कर रहा है, प्रभाकर इस केस की मुख्य कड़ी था पहले यह केस एनसीबी के पास में था लेकिन प्रभाकर के आते ही यह केस कमजोर हो गया। प्रभाकर के आरोपों की वजह से बनखेड़ी की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं यही नहीं प्रभाकर ही वो शख्स था जिसने यह दावा किया था कि उसने खुद पूजा डडलानी को 50 लाख रुपए की टोकन मनी देते हुए देखा है।

समीर वानखेडे का एमसीबी से तबादला

आपकी जानकारी के लिए भी बता दें कि सलमान खान हिट एंड रन केस के मुख्य धारा की मौत भी इसी तरह हो गई थी अक्सर मुख्य दबाव की मौत होने से केस कमजोर हो जाता है आर्यन जमानत पर रिहा हो चुके हैं और समीर वानखेडे का एमसीबी से तबादला कर दिया गया है।

Read More: Ipl 2022 match today highlights : KKR win today’s IPL match between CSK vs KKR

Michelle Dee introduces herself as Miss Universe Lainey Wilson country gold Stanley Cup made differently George Looez is presenting new creations for his second season Actress Demi Moore things that make her proud to be the best Paris Hilton angry at Nicky Hilton’s son for making negative comments