हिस्ट्रीशीटर Gabbar ने मिलकर राकेश झांझड़िया की हत्या कर दी। राकेश झांझड़िया जो कि मोरारका कॉलेज का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है, राकेश झांझड़िया रात को सुनसान जगह पर हत्या कर दी गई उनकी गाड़ी को कैंपर के द्वारा घेर लिया गया और बाद में चारों तरफ से घेरने के बाद उनकी गाड़ी को टक्कर दे कर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे वह घायल हो गए और उनकी हत्या कर दी गई। राकेश झांझड़िया भड़ौदा खुर्द के रहने वाले हैं।
Police refuse to accept gangster Gabbar as a criminal!
आरोपी Gabbar एक गैंग चलाता है जिसमें कई सदस्य हैं जो कि ईशरपुरा रहने वाला है जो एक बहुत बड़ी गैंग को भी ऑपरेट करता है। जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और कई संगीन धाराएं भी हैं, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठाना भी लाजमी है पुलिस को पता होने पर भी कार्यवाही नहीं कर रही है। राकेश झांझड़िया के तीन आरोपी जो की मास्टरमाइंड है हत्या करने के।
There is an old haveli which is known as Lal Kothi
आरोपीयों ने लाल कोठी पर पनाह ले रखी थी कई सालों तक गैंग यहीं से ही ऑपरेट करते थे अचानक रात को रेड पड़ने पर आरोपी यहां से भाग गए जहां से तीन ट्रक सामान मिला है, आरोपी जो भी गलत काम करते थे उसके बाद यहीं आकर बना लेते थे घटना के बाद पुलिस ने लाल को अस्थाई रूप से चौकी में परिवर्तन कर दिया है, जब पुलिस का काफिला लाल कोठी पर पहुंचा तब वहां पर सिर्फ लाठियां शरीर और लोहे के पाइप ही मिले और अन्य सामान को भी पुलिस के द्वारा कब्जे में ले लिया गया है कोठी पर अवैध कब्जा कर रखा था अभी तक इसका मालिकाना हक के बारे में पता नहीं लगा है
झुंझुनू के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी, जो भी राकेश झांझड़िया की हत्या में शामिल होगा उसे जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी और उसे सजा दी जाएगी, और बताया कि लाल कोठी के लिए काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी जिसे एसपी ने रात को रेड मारे जिसे आरोपी वहां से पहले से ही निकल लिए थे और बोले कि आरोपों को पकड़ने के लिए हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी और उनके ठिकानों पर भी उनको खोजा जाएगा
Read More: Neeraj Chopra wants to reach the 90m mark but misses